बजाज CT100 & CT100B तुलनात्मक समीक्षा (Comparative Review)

बजाज CT100 की समान कीमत वेल पतिस्पर्धीयो के साथ तुलना:


इस लेख में हम आपको CT100 के विभिन्ना मॉडेल्स की कीमत, उनमे मौजूद फीचर्स, और समान कीमत में, मार्केट में उपलब्ध, विकल्पो के बारे में जानकारी देंगे. बजाज CT100, 3 वेरियंट्स में उपलब्ध हैं. गोल हेडलॅंप वाली CT100B, स्पोक वील्स वाली रेग्युलर CT100 और अलॉय व्हील्स वाली CT100. लेकिन, CT100 के किसी भी मॉडेल में सेल्फ-स्टार्ट मौजूड नहीं हैं.

पेहला वेरियंट: CT100 B – 34,000 Rs. ऑन रोड दिल्ली – ना खरीदें 


CT100 ब की कीमत हैं 34,000 रुपये ऑन रोड दिल्ली, मगर हम इसे खरीदाने की सलाह नहीं देते. CT100 के बाजाय हम आपको TVS स्पोर्ट खरीदने का सुझव देंगे. TVS स्पोर्ट की कीमत हैं (43,000 Rs.) तैंतालीस हजार रुपय, ऑन रोड दिल्ली, जो की CT100 B से 9000 रुपय महंगी हैं. CT100 की तुलना में, ट्व्स स्पोर्ट काफ़ि ज्यादा स्मूथ हैं, उसमे बेहतर क्वालिटी के पूरजे लगे हुए हैं, और कम rpm पे उसका पिक-अप CT100 B से काफ़ि अच्छा हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं की TVS स्पोर्ट, CT 100 के मुकाबले काफ़ि ज्याडा टिकाऊ गाडी हैं. CT100 खरीदते वक़्त आपके कुछ पैसे जरूर बच जायेंगे, पर आपको उससे कै ज्यादा पैसे CT100 के मेंटेनन्स पे खर्च करने पड़ेंगे, खास कर 2 साल के इस्तेमाल के बाद. CT100 के ९९.१ किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज के दावे पे भी विश्वास ना करें। हमारे टेस्टिंग के दौरान हमें  CT100B से सिर्फ ७० किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिला, और TVS स्पोर्ट से ६६ किलोमीटर प्रति लीटर। इसका मतलब असल में दोनों गाड़ियों में सिर्फ ४ किलोमीटर प्रति लीटर का फर्क मौजूद हैं। इतना ही नहीं पिछले २० साल में मार्केट में ऐसा देखा हैं की TVS की गाड़ियां उनका माइलेज बजाज की गाड़ियों से काफी ज्यादा सालों तक बरकरार रखती हैं।